बालोद : बालोद जिले में शनिवार शाम से अगले 240 घंटों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. पुलिस प्रशासन लोगों को समझाइश दे रही है, लॉकडाउन से पहले बाजारों में अच्छी खासी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखी.
बालोद जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. जिला मुख्यालय, दल्ली राजहरा, गुरुर, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा सहित सभी शहरों में लॉकडाउन के पहले बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग जरूरत का सामान खरीदने बाजार में निकले. शनिवार शाम 6 बजे से पूरे बालोद जिले में लॉकडाउन प्रभावशाली रहेगा.
CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ के 3 जिले आज से होंगे लॉक, टोटल 7 में सबकुछ बंद
बालोद के आंकडे़ं
वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक रोजाना 300 से अधिक मरीजों की पहचान हो रही. अब तक 2,23,104 लोगों का सैंपल जांच किया जा चुकी है. जिले में कुल 12,375 लोग संक्रमित हो चुकें हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,973 है, साथ ही 10,271 ऐसे मरीज हैं जो कि स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 132 हो चुकी है. होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 886 है.