छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़ - crowd increased in market before lockdown in balod

बालोद जिले में शनिवार शाम से अगले 240 घंटों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन से पहले बाजारों में अच्छी खासी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखी.

crowded market
बाजारों में भीड़

By

Published : Apr 10, 2021, 3:09 PM IST

बालोद : बालोद जिले में शनिवार शाम से अगले 240 घंटों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. पुलिस प्रशासन लोगों को समझाइश दे रही है, लॉकडाउन से पहले बाजारों में अच्छी खासी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखी.

बालोद में लॉकडाउन से पहले बाजारों में बढ़ी भीड़
इन बाजारों में दिख रही भीड़

बालोद जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. जिला मुख्यालय, दल्ली राजहरा, गुरुर, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा सहित सभी शहरों में लॉकडाउन के पहले बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग जरूरत का सामान खरीदने बाजार में निकले. शनिवार शाम 6 बजे से पूरे बालोद जिले में लॉकडाउन प्रभावशाली रहेगा.

CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ के 3 जिले आज से होंगे लॉक, टोटल 7 में सबकुछ बंद

बालोद के आंकडे़ं

वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक रोजाना 300 से अधिक मरीजों की पहचान हो रही. अब तक 2,23,104 लोगों का सैंपल जांच किया जा चुकी है. जिले में कुल 12,375 लोग संक्रमित हो चुकें हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,973 है, साथ ही 10,271 ऐसे मरीज हैं जो कि स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 132 हो चुकी है. होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 886 है.

प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के केस

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 2622
दुर्ग 1786
राजनांदगांव 1149
बिलासपुर 687
महासमुंद 548

9 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस 11,447
कुल एक्टिव केस 76868
अबतक कुल पॉजिटिव 408678
शक्रवार को मौत 63
अबतक कुल मौत 4654

9 दिन में 69,491 मरीज

तारीख नए मरीज

1 अप्रैल 4617
2 अप्रैल 4174
3 अप्रैल 5818
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल 7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447

ABOUT THE AUTHOR

...view details