छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अक्टूबर में सावन जैसी बारिश, बालोद में खड़ी फसल को नुकसान - Balod News

crop spoiled by rain in balod दीपावली का पर्व नजदीक है. अक्टूबर का महीना है. लेकिन बालोद जिले में सावन जैसी बारिश हो रही है. बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. त्योहारों का उत्साह फीका पड़ता नजर आ रहा है.

crop spoiled by rain in balod
बारिश से बालोद में खड़ी फसलों को नुकसान

By

Published : Oct 13, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:14 PM IST

बालोद:धान कटाई का सीजन शुरू होने वाला है. फसलें पककर तैयार हैं. लेकिन बेमौसम बारिश से बालोद में फसल खराब हो रही है. धान की बालियां बिखर कर टूटने लगी है. फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. crop spoiled by rain in balod

बालोद में खड़ी फसल को नुकसान

बालोद में बारिश से किसान परेशान : पखवाड़े भर से बालोद जिले के विभिन्न अंचलों में रुक रुक कर मूसलाधार बारिश होने से खड़ी फसलें तबाह होने के कगार पर हैं. गुरुर क्षेत्र के किसान अनिल साहू ने बताया कि ''ग्राम फगुंदाह में बीते दिनों हुई बारिश के चलते खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. शासन से मदद की दरकार है.''

यह भी पढ़ें:उत्परिवर्तन प्रजनन विधि से धान फसल में किस तरह का होगा बदलाव? जानिए

पहले कीट का प्रकोप, अब मौसम की मार: किसान बोधन लाल ताराम ने बताया कि ''हमने फसल को कीट प्रकोप से जैसे तैसे बचाया, अब मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. मौसम की बेरुखी के चलते की परेशानी हो रही है. बीमारियां भी दस्तक दे रही है. खेती करना अब जुए जैसा हो गया है. हम सभी को नुकसान उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए.''

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details