बालोद:धान कटाई का सीजन शुरू होने वाला है. फसलें पककर तैयार हैं. लेकिन बेमौसम बारिश से बालोद में फसल खराब हो रही है. धान की बालियां बिखर कर टूटने लगी है. फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. crop spoiled by rain in balod
बालोद में बारिश से किसान परेशान : पखवाड़े भर से बालोद जिले के विभिन्न अंचलों में रुक रुक कर मूसलाधार बारिश होने से खड़ी फसलें तबाह होने के कगार पर हैं. गुरुर क्षेत्र के किसान अनिल साहू ने बताया कि ''ग्राम फगुंदाह में बीते दिनों हुई बारिश के चलते खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. शासन से मदद की दरकार है.''