बालोद: छत्तीसगढ़ में अनलॉक के बाद कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में शनिवार को कोरोना वॉरियर्स ने लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई. इस दौरान बालोद के अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसीलदार और प्रशासन की टीम भी मौजूद रही.
विभिन्न वेशभूषा में यह कोरोना वॉरियर्स सड़क पर चल रहे लोगों को जागरूक करते नजर आए . बालोद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई है. रैली में फिल्मी डायलॉग और अन्य बैनर पोस्टर से लोगों को मास्क पहनने का संदेश दिया गया.
लोगों से की गई अपील
विनोद शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हमें जागरूक रहने और कोरोना से बचाव के लिए बताए जा रहे गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलने और भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम जितना इस बीमारी से बचेंगे संक्रमण का खतरा उतना ही कम होता जाएगा. रैली में शामिल पार्षद योगराज भारती ने कहा कि अभी भी बहुत लोग ऐसे हैं जो इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है.