बालोद:दल्ली राजहरा नगर के लिए प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को नगर में ही खोले जाने की मांग को लेकर पार्षदों ने कलेक्टर से मुलाकात की. नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के नेतृत्व में सभी दल के पार्षद और एल्डरमैन ने कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा. केंद्रीय विद्यालय को नगर में ही खोलने की मांग की.
केंद्रीय विद्यालय निर्माण को लेकर नेताओं में खींचतान जारी पढ़ें: 'जहरीली' नहरें: 'पानी बैंक' की नगरी में नहीं मिल रहा लोगों को साफ पानी
केंद्रीय विद्यालय को लेकर एक जंग छिड़ गई है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. अब राजहरा के नेताओं ने अपने क्षेत्र के लिए मांग की है. इससे पहले राजहरा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था. केंद्रीय विद्यालय को लेकर खींचतान जारी है. बीजेपी-कांग्रेस नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं.
पढ़ें: बालोद में केंद्रीय विद्यालय बनाने की मांग
सबसे बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है राजहरा
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने कहा कि लौह नगरी दल्लीराजहरा बालोद जिले की सबसे बड़ी आबादी वाला निकाय है. छत्तीसगढ़ सरकार से दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए रहवासियों ने मांग की थी. सरकार ने सहमति भी दी है. केंद्रीय सर्वेक्षण दल ने सर्वे के बाद स्वीकृति दे दी है.
राजहरा में ये सुविधाएं
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बताया कि यहां वर्षों से नगर में केंद्र सरकार से संबंधित भिलाई स्टील प्लांट, रेलवे, एलआईसी, सीआईएसएफ, पोस्ट ऑफिस कार्यालय संचालित हैं. ऐसी स्थिति में नियमानुसार स्वीकृति केंद्रीय विद्यालय दल्ली राजहरा में ही खोलने की प्राथमिकता है. दल्ली राजहरा और आसपास का क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय खुलने से नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के लिए शैक्षणिक सुविधा का विस्तार होगा.
चिन्हांकित भूमि पर ही खुले विद्यालय
पार्षद स्वप्निल तिवारी ने कहा कि निकाय क्षेत्र दल्ली राजहरा में चिन्हांकित भूमि पर ही केंद्रीय विद्यालय खोला जाए. नगर के सभी प्रबुद्धजनों, सामाजिक, राजनीतिक, श्रमिक संगठन और आम नागरिक एकजुट होंगे. मांग को लेकर आंदोलन करेंगे. कलेक्टर से मुलाकात के वक्त नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन सहित नगर पालिका के सभी पार्षद मौजूद रहे.