बालोद: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अब टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बालोद जिले में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. बालोद जिले में इसके लिए तीन सेंटर का चयन किया गया था. जिसमें से मॉकड्रिल के लिए शासकीय प्राथमिक शाला शिकारीपारा बालोद, डौंडीलोहारा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला अछोली और जेएलएम इंग्लिश मीडियम स्कूल गुंडरदेही को बनाया गया. यहां पर कोविड-19 टीकाकरण के मॉक ड्रिल के लिए हर सेंटर में 25-25 हेल्थ केयर स्टाफ का चयन किया गया था.
सारी तैयारियां पूरी
बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने वैक्सीनेशन के मॉक ड्रिल की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारियां लगभग पूरी है. किस तरह टीकाकरण करना है इसकी तैयारियां के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. कलेक्टर ने कहा कि हमने तीनों केंद्रों का निरीक्षण किया और यहां पर सभी तैयारियां स्पष्ट नजर आ रही है.