छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

AIIMS नहीं अब बालोद में हो रहा कोरोना वायरस का इलाज, एक्टिव केस 9 - etv bharat

बालोद के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. पहले यहां के कोरोना संक्रमितों का इलाज रायपुर के एम्स में किया जाता था. लेकिन अब प्रशासन की मुस्तैदी से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.

balod kovid hospital
बालोद के कोविड अस्पताल में हो रहा संक्रमितों का इलाज

By

Published : Jul 5, 2020, 2:22 PM IST

बालोद: जिले में कोरोनावायरस को लेकर अच्छी रिकवरी की बात सामने आ रही है. जिले में टोटल 53 लोग संक्रमित मिले थे. जिसमें से 44 लोग ठीक हो चुके हैं. नए केस मिलने के साथ एक्टिव केस की संख्या 9 है. शासन और प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा रहा है.

बालोद के कोविड अस्पताल में हो रहा संक्रमितों का इलाज
पहले एम्स में रहना पड़ता था निर्भर

पहले जहां कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एम्स पर निर्भर रहना पड़ता था.वहीं प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में ही कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार कर दिया गया है. जहां वर्तमान में संक्रमित मिलने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिससे लोगों को काफी सुविधा हुई है. बालोद जिले में सबसे अधिक मरीज लोहारा विकासखंड से मिले थे तो वहीं सबसे कम 2 मरीज गुरुर विकासखंड से मिले है.

पढ़ें:ETV भारत की पड़ताल: सरकारी कार्यालयों में लॉकडाउन के बंदिशों की उड़ाई जा रही धज्जियां !



जिले में अब ही कंटेनमेंट जोन

वर्तमान में जिले में केवल एक ही कंटेनमेंट जोन बच गया है. जोकि बालोद नगर के जवाहर पारा में हैं. एक मरीज मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लगभग 15 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

पढ़ें:विशेष : कोरोना महामारी के चलते भारत का मूलभूत पोषण कार्यक्रम पड़ा कमजोर

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शनिवार देर रात तक कोरोना के 96 केस सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मरीज रायपुर से मिले हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 हजार 161 हो गई है, वहीं एक्टिव केस की अगर बात करे तो छत्तीसगढ़ में इस समय 621 एक्टिव केस है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details