बालोद: जिले में कोरोनावायरस को लेकर अच्छी रिकवरी की बात सामने आ रही है. जिले में टोटल 53 लोग संक्रमित मिले थे. जिसमें से 44 लोग ठीक हो चुके हैं. नए केस मिलने के साथ एक्टिव केस की संख्या 9 है. शासन और प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा रहा है.
पहले जहां कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एम्स पर निर्भर रहना पड़ता था.वहीं प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में ही कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार कर दिया गया है. जहां वर्तमान में संक्रमित मिलने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिससे लोगों को काफी सुविधा हुई है. बालोद जिले में सबसे अधिक मरीज लोहारा विकासखंड से मिले थे तो वहीं सबसे कम 2 मरीज गुरुर विकासखंड से मिले है.
पढ़ें:ETV भारत की पड़ताल: सरकारी कार्यालयों में लॉकडाउन के बंदिशों की उड़ाई जा रही धज्जियां !