बालोद :जिले के छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 15 विभागों के संविदा कर्मचारी पांच दिवसीय हड़ताल पर हैं. 16 से 20 जनवरी तक संविदा कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहेंगे . हड़ताल के दौरान कई तरह के प्रदर्शन किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि ''राज्य सरकार के घोषणापत्र के अनुरूप ही हम यहां पर धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने हमारी मांगों को पहले मानकर वादा भी किया था कि हमारा नियमितीकरण करेंगे. जिसे याद दिलाने के लिए आज से 5 दिवसीय धरने पर बैठे हुए हैं.''
balod news : संविदा कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार से नियमितिकरण की मांग - संविदा कर्मचारी
बालोद जिले में संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.संविदा कर्मचारियों के मुताबिक सरकार ने उनसे नियमितिकरण का वादा किया था.लेकिन आज दिनांक तक वादा पूरा नहीं किया गया है. सरकार को याद दिलाने के लिए 15 विभागों के संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर पांच दिवसीय हड़ताल का आगाज कर दिया है.संविदा कर्मचारी सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं.
सरकार तक बात पहुंचाने की कोशिश :स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रितेश गंगबेर ने बताया कि ''सरकार ने जो हमारी मांगों को पूरा करने के बाद रही थी हमें नियमित करने की बात कही थी उन्हीं विषयों को लेकर हम आज से धरने पर बैठे हुए हैं कि सरकार हमारी बातों को सुने उन्होंने कहा कि हमारे कई ऐसे कर्मचारी हैं जो 10 वर्ष 15 वर्ष से अनियमित कर्मचारियों के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनके नौकरी और जीवन की कोई सुरक्षा नहीं है ऐसे में हमें भी अपने जीवन का भय सताता है और सरकार ने जो हमें एक आश्वासन दिया था उन्हें आश्वासन को ही पूरा करने की बात हम कह रहे हैं.''
सरकार को जगाने की कोशिश : संविदा कर्मचारी झरना नामदेव ने कहा कि ''16 से 20 जनवरी तक हम कई आयोजन करेंगे. इस दौरान प्रार्थना पूजा, अर्चना समृद्धि यज्ञ, चालीसा पाठ, मंची भाषण का भी प्रदर्शन यहां किया जाएगा. साथ ही भैंस के सामने बीन बजाने का काम भी हम करेंगे. इसके साथ ही मनोकामना श्रीफल और रैली ज्ञापन रैली भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रायपुर प्रस्थान हेतु विजय तिलक विजय पताका भी सौंपा जाएगा. यह गतिविधियां हम केवल सरकार को जगाने के लिए करेंगे.''
ये भी पढ़ें-बालोद में कोटवार को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी
कितने विभागों का कार्य होगा प्रभावित : आज से 15 विभागों के कर्मचारी संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण लगभग 15 विभागों के कार्य पूरी तरह प्रभावित हुए हैं. इनमें से प्रमुख रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग ,श्रम विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारी हैं. जो कि सीधे इनका कार्य जनता से जुड़ा हुआ रहता है. अब देखना ये होगा कि इनकी अनुपस्थिति में प्रशासन किस तरह का निर्णय लेती है.