बालोद: जिले के आठ नगरीय निकाय चुनाव में से दो निकाय, जिसमें नगर पालिका परिषद बालोद, नगर पंचायत अर्जुंदा में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. वहीं बाकी 6 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज किया है, जिसमें नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, नगर पंचायत चिखला कसा, नगर पंचायत गुंडरदेही, नगर पंचायत गुरुर, नगर पंचायत डौंडी, नगर पंचायत डौंडीलोहारा शामिल है.
स्वामी विवेकानंद सभागार में मतगणना हुई. तो वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में हजारों की भीड़ में समर्थक मौजूद रहे. सबसे पहला परिणाम वार्ड नंबर 10 के रूप में आया, जिसमें नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज भाजपा नेता यज्ञ दत्त शर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी हंसमुख टुवानी को मात देते हुए 263 मत से विजय हासिल की. नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने वार्ड नंबर 19 से चुनाव में फतह हासिल की.