बालोद: नगर पालिका परिषद के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर शाम प्रत्याशियों की अंतिम सूची पर मुहर लगाई. जिसके बाद गुरुवार को करीब 15 पार्षद प्रत्याशी काफिले के साथ नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे और प्रथम चरण का नामांकन फार्म भरकर जमा किया. शुक्रवार को सभी पार्षद फॉर्म-वी जमा करेंगे. कांग्रेस ने वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा को फिर से मौका दिया है.
'मुख्यमंत्री के कामों का मिलेगा फल'
बालोद नगर पालिका परिषद के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों को लेकर अपना पत्ता खोल दिया है. भाजपा की अपेक्षा इसमें दिग्गजों की संख्या थोड़ी ज्यादा दिख रही है. वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि उन्हें इतनी उम्मीद है कि सरकार के रहते हुए उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामों का फल जरूर मिलेगा.