छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: भूपेश सरकार के बल पर जीत का दावा कर रहे प्रत्याशी - प्रत्याशी नामांकन भरने पहुंचे

बालोद नगर पालिका परिषद के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसके बाद प्रत्याशी नामांकन भरने पहुंचे.

balod parshad chunav news
नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Dec 5, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:10 PM IST

बालोद: नगर पालिका परिषद के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर शाम प्रत्याशियों की अंतिम सूची पर मुहर लगाई. जिसके बाद गुरुवार को करीब 15 पार्षद प्रत्याशी काफिले के साथ नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे और प्रथम चरण का नामांकन फार्म भरकर जमा किया. शुक्रवार को सभी पार्षद फॉर्म-वी जमा करेंगे. कांग्रेस ने वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा को फिर से मौका दिया है.

नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी

'मुख्यमंत्री के कामों का मिलेगा फल'
बालोद नगर पालिका परिषद के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों को लेकर अपना पत्ता खोल दिया है. भाजपा की अपेक्षा इसमें दिग्गजों की संख्या थोड़ी ज्यादा दिख रही है. वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि उन्हें इतनी उम्मीद है कि सरकार के रहते हुए उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामों का फल जरूर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जाएंगे. मूलभूत सुविधाएं जो 5 सालों में उन्होंने कांग्रेस की नगर सरकार रहते हुए की है उसका प्रतिफल उन्हें मिलेगा.

'प्रत्याशियों को जिताना अहम'
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि, 'जनहित के मुद्दों पर जो उन्होंने काम किए है, उन्हें लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता उन्हें पूरा सहयोग देगी.'
उन्होंने कहा कि, 'इस बार अप्रत्यक्ष चुनाव है. हम सभी एक पार्षद की तरह चुनाव लड़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि 15 से ज्यादा पार्षद यहां जीतकर आएंगे. उसके बाद अध्यक्ष बनना बाद का विषय होगा, पहले हमें अपने वार्डों को जीतने पर ध्यान देना है.'

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details