बालोद:कांग्रेस के अधिकृत संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा भारत जोड़ो ग्राम यात्रा की शुरुआत (bharat Jodo Gram Yatra) 2 अक्टूबर से की जाएगी. यह यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी. लगभग 150 दिन की यह यात्रा होगी. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी एवं पंचायती राज संगठन द्वारा भी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी.
बालोद में 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो ग्राम यात्रा की शुरुआत - bharat Jodo Gram Yatra
कांग्रेस के अधिकृत संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा भारत जोड़ो ग्राम यात्रा की शुरुआत (bharat Jodo Gram Yatra) 2 अक्टूबर से की जाएगी. लगभग 150 दिन की यह यात्रा होगी. bharat Jodo Gram Yatra
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में अब रोड सेफ्टी क्रिकेट पर सियासत, सीएम भूपेश का बीजेपी को जवाब
तैयारियां शुरू:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्र प्रभा सुधाकर ने बताया कि जिले में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और तैयारियां भी अंतिम चरण पर है. भूत से लेकर सेक्टर स्तर तक बैठकर की जा रही है. यह यात्रा प्रत्येक गांव प्रत्येक बूथ तक पहुंचेगी.
150 दिन की यात्रा:राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला समन्वयक रवि प्रकाश यादव ने बताया कि 2 अक्टूबर को बालोद जिले के ग्राम टेकापार से भारत जोड़ो ग्राम यात्रा की शुरुआत होगी और यह यात्रा 23 मार्च तक चलेगी. यह यात्रा 150 दिन की होगी और प्रत्येक गांव में यह यात्रा पहुंचेगी.
अराजकता के बीच शांति की यात्रा:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. उनके नेतृत्व में किस तरह देश में अराजकता फैली हुई है. आर्थिक स्थिति काफी गंभीरता की ओर जा रही है. देश में नफरत फैल रही है. इसके लिए यह भारत जोड़ो यात्रा जिला, ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी शुरू की जा रही है. एक तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा कर रहे हैं. हम भी पंचायतों तक की यात्रा करेंगे.