बालोदः त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद अब जिला पंचायत और जनपद पंचायत की तोड़ मरोड़ शुरू हो चुकी है. वहीं कांग्रेस ने जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने का दावा किया है. वहीं बीजेपी के पास जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है.
बालोदः कांग्रेस ने किया जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का दावा, BJP के पास कोई विकल्प नहीं - Balod news
बालोद में कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने के लिए दावा किया है. वहीं बीजेपी के पास कोई विकल्प नहीं बचा है.
जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस के सबसे ज्यादा 09 प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी से 05 सदस्यों ने जीत हासिल किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस बार आरक्षण ने कांग्रेस का रास्ता आसान कर दिया सभी जिला पंचायत सदस्यों में सबकी नजर क्षेत्र क्रमांक 01 पर थी. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी, कांग्रेस का रास्ता अब साफ है. वहीं कांग्रेस की ओर से क्षेत्र क्रमांक 01 से सोना देवी देशलहरा ने जीत दर्ज की है.