बालोद:बालोद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया, कुंवर सिंह निषाद और संगीता सिन्हा ने सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद सीएम बघेल ने बालोद शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
राज्य सरकार के कार्यों को केन्द्र अपना बताती है: आम सभा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के साथ-साथ ईडी और रमन सिंह पर भी निशाना साधा. सीएम ने पीएम और अडानी का जिक्र करते हुए कहा कि, "जो काम राज्य सरकार कर रही है, उसे भी केंद्र वाले अपना बताने में नहीं चूकते हैं. झूठ बोलने की भी हद होती है." सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "मुझे तीनों विधानसभा सीटें चाहिए. आप सब मतदाताओं को तय करना है कि हमें छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोग चाहिए या फिर छत्तीसगढ़ को बेचने वाले."