लड़कियों के बीच चले लात घूंसे बालोद:शहर के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो लड़कियों के लड़ाई झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. कॉलेज में जमकर हंगामे के बाल कॉलेज प्रबंधन बीच बचाव में पहुंचा. शिक्षकों और अन्य छात्र-छात्राओं के हस्तक्षेप के बाद भी लड़कियां एक दूसरे पर हाथ पैर चलाती रहीं. मामला प्राचार्य तक पहुंचा तो दोनों ने माफी मांगी. हालांकि झगड़ा क्यों और कैसे शुरू हुआ, यह पता नहीं चल पाया है.
बीए फाइनल के छात्र ने किया बीच बचाव:लड़ाई कर रही लड़कियों मे पहली लड़की का नाम प्रज्ञा पवार और दूसरी का नाम एलिना बताया जा रहा है. हालांकि लड़ाई क्यों हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं लड़ाई के दौरान बीच बचाव करने वाला लड़का बीए फाइनल का छात्र बताया जा रहा है. इस बारे में कालेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन पूरे मामले पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
Bhilai Hathkhoj News भिलाई में चोर गिरोह में गैंगवार के बाद डबल मर्डर
कोतवाली थाने के सामने ही है पीजी काॅलेज:जिस घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय का यह मामला है, वह बालोद जिले का अग्रणी महाविद्यालय है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह कॉलेज जहां पर स्थित है उसके सामने ही सिटी कोतवाली भी है. बावजूद इसके इस तरह लड़ाई होना एक बड़े सवाल को जन्म देता है. महानगरों की तर्ज पर यहां पर युवतियां आपस में मारपीट करने लगी हैं.
लड़ाई झगड़ा के बाद प्राचार्य से मांगी माफी:पूरे मामले में जानकारी लेने पर पता चला कि दोनों युवतियों ने लड़ाई झगड़ा करने के बाद प्राचार्य से माफी मांगी है. दोनों ने अभी तक लड़ाई के कारणों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि पूरा मामला हाई वोल्टेज ड्रामा के रूप में देखा जा रहा है और पूरे जिले में इस मारपीट लड़ाई झगड़े की चर्चा होने लगी है.
हाथापाई और लात घूंसे का वीडियो वायरल:दोनों युवतियों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसे कॉलेज के छात्रों द्वारा ही वायरल किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिस लड़के ने लड़ाई झगड़े में बीच-बचाव किया, वह एक लड़की का पुरुष मित्र बताया जा रहा है. हालांकि मामले के मूल कारण का पता नहीं लग पाया है.