छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः मतदान केंद्रों का दौरा करने के साथ ही कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - पंचायत चुनाव न्यूज छत्तीसगढ़

बालोद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए कलेक्टर रानू साहू ने पोलिंग बूथ का दौरा किया.

Collector visits polling stations
मतदान केंद्रों में कलेक्टर का दौरा

By

Published : Jan 31, 2020, 2:22 PM IST

बालोदःत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर जिले के गुरुर और गुंडरदेही विकासखंड में मतदान जारी है. जिसको लेकर कलेक्टर रानू साहू ने मतदान केंद्रों का दौरा कर रही हैं.

मतदान केंद्रों में कलेक्टर का दौरा

कलेक्टर रानू साहू ने ग्राम पंचायत टिकरी और डुड़िया सहित कई मतदान केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान मतदान केंद्रों में व्यवस्था का भी जायजा लिया और मतदाताओं से चर्चा की.

मतदाताओं में खासा उत्साह

कलेक्टर ने बताया कि 'जब वे दौरा कर रही थीं, तो इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को लेकर खासा उत्साह देखा. इस दौरान सभी वर्ग के मतदाता बढ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं'. उन्होंने बताया कि 'जिले में अब तक लगभग 45 से 50 फीसदी मतदान हो चुका है'. साथ ही कलेक्टर ने बताया कि 'मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details