बालोद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर नवरात्रि और दुर्गा पूजा पर असर पड़ा है. कलेक्टर ने नवरात्र के पर्व के अवसर पर देवी मूर्ति की स्थापना एवं विसर्जन के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. नवरात्र पर्व पर देवी मंदिरों में लगने वाली भीड़ और जिले के विभिन्न स्थानों में इस बार आयोजित होने वाले मेले आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस दौरान किसी भी धार्मिक और अन्य स्थलों पर मेले का आयोजन पूरी तरह से बंद रहेगा.
प्रशासन के जारी आदेश के मुताबिक जिले के देवी मंदिरों के परिक्षेत्र में दर्शनार्थियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. मंदिर प्रांगण के अंदर ज्योति जलाने का कार्य मंदिर प्रबंधन पर छोड़ा गया है. श्रद्धालु ज्योति तो जलवा सकेंगे लेकिन ज्योति के दर्शन के लिए अन्य व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इस बार व्यापारियों को भी राहत नहीं मिल रही है. धार्मिक स्थलों के आसपास किसी भी प्रकार की दुकानें, ठेला आदि व्यवसाय संचालन की अनुमति नहीं होगी.