बालोद:कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरानकलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने जिला पंचायत सीईओ सहित गाड़ियों के काफिले के साथ शहर में मार्च निकाला. काफिले में पुलिस के अधिकारी कर्मचारी के साथ प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए. उन्होंने शहर के सभी गली मोहल्लों से गुजरकर सायरन की आवाज के साथ ही लोगों को घर पर रहने के लिए आगाह किया.
बालोद: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर में निकाला मार्च
लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शहर में गाड़ियों का काफिला लगाकर मार्च निकाला. पुलिस और प्रशासन मिलकर लोगों को घर पर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
संयुक्त मार्च
कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित पूरी टीम ने संयुक्त रूप से शहर के सभी गली मोहल्लों और शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों में लाइन से गाड़ियों के काफिले के साथ मार्च किया. लॉकडाउन के दौरान शहर में पुलिस की टीम लगातार गश्त लगा रही है,