छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू - गैरदलीय आधार पर

छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत चुनाव इस बार तीन चरणों में होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली है. साथ ही बालोद जिले में भी आगामी चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो चुकी है है. इस जिले में तकरीबन 5 लाख 65 हजार 658 मतदाता मतदान करेंगे.

Code of conduct applied for three-tier panchayat elections in balod
बालोद में आचर संहिता लागू

By

Published : Dec 25, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 1:45 PM IST

बालोद:जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है. प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. कलेक्टर ने बताया कि तीन चरणों में यह पंचायत चुनाव आयोजित होगा. पंचायत और जनपद स्तर के लिए जनपद पंचायत में साथ ही जिला पंचायत स्तर के लिए कलेक्टर कार्यालय में नामांकन फार्म भरा जाएगा.

पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू

बालोद कलेक्टर ने त्रिस्तरीय पंचायत के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन गैरदलीय आधार पर और मतपत्र पेटी के माध्यम से कराया जाएगा. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार जिले में तीन चरणों में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे. प्रथम चरण में विकासखंड डौंडीलोहारा दूसरे चरण में गुंडरदेही गुरुर और तीसरे चरण में बालोद में संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

तीन चरणों में होगा मतदान
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 28 जनवरी को प्रथम चरण का मतदान होगा. 31 जनवरी को को दूसरे चरण का मतदान होगा. साथ ही 3 फरवरी 2020 को तीसरे चरण का मतदान किया जाएगा.

5 लाख 65 हजार 658 मतदाता करेंगे मतदान
बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1137 है, जिसमें विकासखंड बालोद में 167, गुरुर में 225, गुंडरदेही में 277, डौंडीलोहारा में 298 एवं डौंडी में 170 है. पूरे जिले में 6 हजार 291 वार्ड हैं, जिसके लिए पंच पदों का चुनाव किया जाएगा. जिला पंचायत के लिए 45 कलस्टर बनाए गए हैं. जिले में जनपद पंचायत वार पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 82 हजार 166 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 83हजार 487 और थर्ड जेंडर पांच है. इस तरह से जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 65 हजार 658 है.

Last Updated : Dec 25, 2019, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details