छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में मेधावी स्कूली बच्चों से मिलेंगे मुख्यमंत्री भूपेश, करेंगे सम्मानित - मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी

मुख्यमंत्री भूपेश आदर्श बालक विद्यालय व अन्य विद्यालयों के बच्चों से मुलाकत करेंगे. साथ ही मेधावी बच्चों को सम्मानित भी करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी

By

Published : Jul 5, 2019, 5:56 PM IST

बालोद :जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत नगर पंचायत अर्जुंदा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के बीच शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए वाटरप्रुफ मंच और पंडाल तैयार किया गया है ताकि बारिश होने पर किसी तरह का कोई व्यवधान न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.

दरअसल, गुंडरदेही विधानसभा में मुख्यमंत्री का ये चौथा दौरा है. मुख्यमंत्री आदर्श बालक विद्यालय व अन्य विद्यालयों के बच्चों से मुलाकत करेंगे. सीएम के अचानक आगमन पर जमकर तैयारियां चल रही हैं.

बच्चों को किया जाएगा सम्मानित
विधायक कुंवरसिंह निषाद ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उदे्श्य सीएम को जिले की प्रतिभाओं से रू-ब-रू कराना है. साथ ही आयोजन के माध्यम से नवप्रवेशी बच्चों के सम्मान के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा.

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि आयोजन को लेकर पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही इस आयोजन में आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया है. आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री अनिला भेड़िया सहित स्थानीय विधायक भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details