छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद : 'आदिवासियों के लिए हम निरंतर सजग हैं' - सीएम भूपेश बघेल पहुंचे बालोद

सीएम भूपेश बघेल बालोद के शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत को सलाम करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा आदिवासियों के लिए हम निरंतर सजग हैं.

cm bhupesh baghel_shaheed veer narayan singh
शहीद वीर नारायण की शहादत को सलाम

By

Published : Dec 10, 2019, 7:30 PM IST

बालोद: राजा राव पठार में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को यादगार बनाने के लिए सीएम भूपेश बघेल वीर मेले में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि, 'जिन्होंने जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ी, वह हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं'.

शहीद वीर नारायण की शहादत को सलाम

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा आदिवासी समाज के विकास के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों के हित के लिए किसी सरकार ने काम किया है तो वह हमारी सरकार ने किया है. वहीं सीएम ने समाज के आयोजित सामाजिक स्थलों का अवलोकन किया और शहीद वीर नारायण सिंह के बनाए गए स्मारक पर पुष्प अर्पित किया.
पठार पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी सरकार ने आदिवासियों के हित में कई सारे फैसले भी लिए हैं. पहले की सरकारें नियम तो बनाते थे, लेकिन उसको लागू नहीं करते थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां पर आदिवासियों के गायब होने पलायन होने की बातें सामने आ रही है. इसके लिए उन्होंने आग्रह किया कि समाज के लोग एकजुटता दिखाएं और तेलंगाना, आंध्र प्रदेश जैसे जगहों पर जो आदिवासी बसे हैं उन्हें वापस लेकर आएं उनके सुरक्षा संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी होगी.

समाज की तरफ से आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिवेदन मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. यह मुख्यमंत्री ने समाज का आश्वासन दिया कि वे इनके प्रयास करने के लिए पूरा सजग हैं. साथ ही उन्होंने एक बात भी कही कि वह इस्पात मंत्री से मिले थे जहां उन्होंने दंतेवाड़ा की स्थितियों को अवगत कराया और जो निजीकरण हो रहा है उस पर भी अवगत कराते हुए निजीकरण को बंद करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details