छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel Emotional : मां को याद कर भावुक हुए सीएम भूपेश, स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी पार्क का किया उद्घाटन

CM Bhupesh Baghel Emotional बालोद में सीएम भूपेश बघेल ने अपनी मां के नाम पर बने गार्डन का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला.

CM Bhupesh Baghel Emotional
मां को याद कर भावुक हुए सीएम भूपेश

By

Published : Jul 10, 2023, 7:07 PM IST

बालोद :सीएम भूपेश बघेल ने देवरी ब्लॉक के भरदा गांव में अपनी मां स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी बघेल के नाम पर बने पार्क का लोकार्पण किया.इस पार्क में सीएम भूपेश की मां की आदमकद प्रतिमा भी लगाई गई है. पार्क का अनावरण करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल इस दौरान काफी भावुक दिखे.

मां बिंदेश्वरी की प्रतिमा देखकर हुए भावुक सीएम भूपेश बघेल


सीएम भूपेश को आई मां की याद :सीएम भूपेश बघेल ने अपनी मां के बारे में बात करने की कोशिश की. सीएम भूपेश ने मां के बारे में बताया कि उनकी ही शिक्षा के कारण आज वो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. सीएम भूपेश ने उद्यान के लिए एक करोड़ रुपए देने समेत कई घोषणाएं की.

सीएम भूपेश बघेल ने मां के नाम से बने इस उद्यान के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. विधायक कुंवर सिंह निषाद ने केवल 20 लाख रुपए उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए मांगे थे.लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए गार्डन में सामुदायिक भवन,सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.

पार्क के उद्घाटन समारोह में सीएम भूपेश

आज किसान सफल है, उन्नत है. रकबा बढ़ा है. अब 20 क्विंटल के हिसाब से 140 लाख मीट्रिक धान की खरीदी होगी. लेकिन यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं, झूठ बोलकर चले जाते हैं. मैं परेशान हूं .भाजपा ने किसानों को परेशान करने का काम किया है. आदिवासियों की जमीनें छीनने का काम किया है. मोदी जी ने भी झूठ की पराकाष्ठा पार की. अमित शाह भी झूठ बोलने से बाज नहीं आए. कहने लगे सभी काम हमारे हैं. धान खरीदी का 80 प्रतिशत हम खरीदते हैं. भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़

BJP National Working Committee: BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बने धरमलाल और विष्णुदेव साय, इन नेताओं को मिली लिस्ट में जगह
भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 : वोटिंग से पहले दो धड़ों में बंटा आदिवासी समाज
आदिवासियों के आंदोलन की कमान युवाओं ने संभाली, सोशल मीडिया को बनाया हथियार



जनता की मांग पर बनी प्रतिमा :विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि एक जनपद सदस्य ने घाट को संवारने और उसमें मां बिंदेश्वरी जी की प्रतिमा स्थापित करने की इच्छा जताई थी. इसके लिए सीएम भूपेश की परमिशन अनिवार्य थी. सीएम तक यह बात पहुंचाई गई और अनुमति ली गई. सीएम ने यह भी कहा था कि जब उचित समय मिलेगा मैं जरूर आऊंगा और आज वो आए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details