बालोद :सीएम भूपेश बघेल ने देवरी ब्लॉक के भरदा गांव में अपनी मां स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी बघेल के नाम पर बने पार्क का लोकार्पण किया.इस पार्क में सीएम भूपेश की मां की आदमकद प्रतिमा भी लगाई गई है. पार्क का अनावरण करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल इस दौरान काफी भावुक दिखे.
सीएम भूपेश को आई मां की याद :सीएम भूपेश बघेल ने अपनी मां के बारे में बात करने की कोशिश की. सीएम भूपेश ने मां के बारे में बताया कि उनकी ही शिक्षा के कारण आज वो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. सीएम भूपेश ने उद्यान के लिए एक करोड़ रुपए देने समेत कई घोषणाएं की.
सीएम भूपेश बघेल ने मां के नाम से बने इस उद्यान के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. विधायक कुंवर सिंह निषाद ने केवल 20 लाख रुपए उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए मांगे थे.लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए गार्डन में सामुदायिक भवन,सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.