बालोद:सीएम भूपेश बघेल बालोद के दौरे पर यहां सीएम बघेल ने गुंडरदेही में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनता से बातचीत की (CM Bhupesh Baghel Balod tour). सीएम इसके बाद ग्राम जेवर पहुंचे. जहां चौपाल में सीएम भूपेश बघेल ग्रामीणों से बातचीत करते नजर आए. जेवर गांव में सीएम को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की प्राचार्या संगीता खोबरागड़े के खिलाफ शिकायत मिली. सीएम ने तत्काल उस शिकायत पर एक्शन लिया (principal Sangeeta Khobragade suspended ).
बालोद में स्कूली विद्यार्थियों से बदसलूकी पर सीएम बघेल का एक्शन, प्रिंसिपल निलंबित - प्राचार्या संगीता खोबरागड़े निलंबित
सीएम भूपेश बघेल बालोद के दौरे पर हैं CM Bhupesh Baghel Balod tour. गुंडरदेही में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने आम जनता से बात की. इस दौरान ग्राम जेवर में सीएम को स्कूली छात्र छात्राओं ने सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत की. सीएम ने प्रिंसिपल पर कार्रवाई का आदेश दे दिया. प्राचार्या संगीता खोबरागड़े को निलंबित किया गया है.
प्राचार्या संगीता खोबरागड़े निलंबित: सीएम भूपेश बघेल को शिकायत मिली की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की प्राचार्या संगीता खोबरागड़े विद्यार्थियों के साथ बुरा बर्ताव करती हैं. जिसके बाद सीएम बघेल ने उन्हें निलंबित करने का फैसला सुना दिया. विद्यार्थियों ने बताया कि की तबादला होने के बाद भी संगीता खोबरागड़े प्रिंसिपल के पद पर बनी हुईं हैं. छात्राओं ने प्रिंसिपल पर ज्यादा फीस लेने का आरोप लगाया (Government school principal Sangeeta Khobragade).
राशन को लेकर सीएम ने लोगों से की बात:नाहन्दा निवासी पुनेटश्वरी कश्यप से मुख्यमंत्री ने बात की है. उन्होंने पुनेटश्वरी कश्यप से पूछा कि क्या मिलता है राशन में आपको. उसने उत्तर दिया सब कुछ मिलता है. पुनेटश्वरी ने कहा कि गौठानों में बन रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के अन्तर्गत हम 100 लोग काम करना चाह रहे हैं. उसने मुख्यमंत्री से सहायता मांगी. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा इनके लिए शेड बनाये जाएंगे.
ये भी पढ़ें:CM Bhupesh Baghel Balod tour: गोधन न्याय योजना के बहाने सीएम बघेल का रमन पर हमला
धान खरीदी को लेकर लोगों ने की मांग:स्थानीय व्यक्ति सोहनलाल कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी 51 एकड़ में किसानी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से धान खरीदी की समय सीमा एक नवंबर करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लाभ मिल रहा है. गांव वालों ने इस योजना की तारीफ की.
TAGGED:
CM Bhupesh Baghel Balod tour