बालोद:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के दो जगहों पर भेंट मुलाकात चौपाल लगाई (cm baghel targets raman singh on chit fund scam ). सबसे पहले गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र में और दूसरा चौपाल ग्राम जगन्नाथपुर में लगाई. मुख्यमंत्री ने कहा "ये 35 वे नंबर का विधानसभा है, जहां पर मैने चौपाल लगाया है." उन्होंने गुरुर में बताया कि 'यहां पर हमने हर वर्ग को मजबूत करने का कार्य किया है."सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की तारीफ की. इस दौरान बालोद जिला प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर सहित अन्य मौजूद रहे (cm bhupesh baghel balod tour).
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बालोद दौरा
चिंटफंड पर आईटी ईडी क्यों नहीं करती कार्रवाई:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुर में भेंट मुलाकात चौपाल के दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों के संबंध में कहा कि "न जाने कितने लोगों को ठगा गया, कितने लोगों ने तो जमीन बेचकर निवेश किया था. प्रदेश का करोड़ों रूपये इन लोगों ने लूट लिया. पहली बार छत्तीसगढ़ में आम जनता तक पैसा पहुंचाने जमीन कुर्क कर 40 करोड़ की इनसे रिकवरी हुई." उन्होंने कहा "महाराष्ट्र सरकार ने हमसे पूछा कि आप कैसे इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. केंद्र सरकार इसमें ईडी, आईटी की रेड कर जांच क्यों नहीं कराती."
रमन सिंह और भाजपा नेताओं ने खोले चिटफंड के कार्यलय:गुरुर में जन चौपाल के दौरान उन्होंने कहा की यहां पर जितने भी चिटफंड कंपनी संचालित थी. उनका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान प्रतिपक्ष ने किया था. उसके बाद कंपनियों ने प्रदेश की जनता का करोड़ों लूट लिया. आज जनता हमसे पूछ रही है."
यह भी पढ़ें:रायगढ़ में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे भूपेश बघेल
प्राचार्य पर होगी कार्रवाई:स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम कन्हारपुरी की छात्रा कुमारी भारती साहू ने कहा "हमसे 650 रुपये फीस ली गई है, जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं ली गई है. डीईओ से मुख्यमंत्री ने तुरंत सबके सामने बुलाकर पूछताछ की. डीईओ ने कहा "सर किसी से फीस नहीं लेनी है. हम प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे. जिसके बाद सभी छात्राओं सहित आम जनता ने सीएम की सुनवाई से खुश होकर ताली बजाकर स्वागत किया.
17 के बदले 20 रुपया किलो में शक्कर, कार्रवाई के निर्देश:ग्राम जगन्नाथपुर में भेंट मुलाकात के दौरान कोहंगाटोला निवासी चमेली देवदास ने शिकायत की. राशन कार्ड में सभी सामग्री मिलती है लेकिन उन्हें शक्कर 20 रुपया किलो मिलता है. मुख्यमंत्री ने तुरंत कहा कि शक्कर तो 17 रुपए किलो मिलता है. इस घालमें के खुलासे के बाद सीएम ने जिला खाद्य अधिकारी को बुलाकर क्लास लगाई और जिम्मेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
विभिन्न व्यवसायों पर चर्चा:लक्ष्मी साहू को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए डीएमएफ से सहयोग दिया गया. साहू के लगन और मेहनत की बदौलत अंडे का उत्पादन का व्यवसाय प्रारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि "अंडा बेचकर उसने अब तक 1 लाख रुपये कमा चुकी हैं. अरमरीकला निवासी ऊषा साहू ने बताया कि नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी योजना का लाभ लेकर केवल 2 एकड़ बाड़ी से ढाई लाख रुपये की आमदनी प्राप्त की. समूह की महिलाएं इस आमदनी से उत्साहित है,. उन्होंने नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया.
शराब दुकानें बंद करने की मांग:एक ग्रामीण गोपीचंद ने कहा कि शराब दुकान बंद करने की बात आपने कही थी. मैं चाहता हूं कि आप शराब की दुकानें बंद करें. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया की शराब पीने से परिवार बिखर रहा है. महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
गुरुर ब्लॉक के लिए घोषणाएं :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कई घोषणाएं की. जिसमें गुरूर के जोगिया तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं गार्डन, बहादुर कलारिन माची नहर पार से मेन रोड मुजगहन तक रोड निर्माण, अंबेडकर चौक गुरूर से कन्हारपुरी तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण, सियादेही एवं ओनाकोना पर्यटन स्थल के रूप में विकास, नेवारीकला एवं पड़कीभाठ में नाले में रपटा का निर्माण, ग्राम बोहारा में गौठान मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण, बोड़रा मेन रोड में पुलिया का निर्माण, दर्रा खारून नदी में नवीन पुलिया का निर्माण, शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर में बनेगा अतिरिक्त कक्ष आदि घोषणाएं सीएम ने की.