बालोद : जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम हितेकसा में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने बरसते पानी में नरवा प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए हितेकसा स्टॉप डेम (Hitekasa narva yojna balod ) का निरीक्षण किया और काफी तारीफ (CM Bhupesh advisor remembered childhood in Balod ) की. इस दौरान ऐसा भी देखने को मिला जब कलेक्टर अपनी चप्पल उतरकर नहर किनारे बैठकर पानी का मजा लेने लगे. फिर उनके साथ प्रकृति का लुफ्त उठाने मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं डीएफओ भी शामिल हो गए.
सीएम भूपेश के सलाहकार को बालोद में याद आया बचपन - balod collector in tour
बालोद जिले में सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने नरवा योजना के तहत बनाए गए हितेकसा नाले का दौरा (CM Bhupesh advisor remembered childhood in Balod ) किया.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार प्रदीप शर्मा ने गौठानकर्मी को दिया इनाम
बेहतरीन लीडरशिप का मिल रहा परिणाम : बालोद कलेक्टर (balod collector in tour ) की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि ''बालोद जिले में बेहतर लीडरशिप का परिणाम देखने को मिल रहा है. यहां पर नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत बेहतरीन काम हुए हैं .जो रिपोर्ट हमने बनाए हैं. उन्हें हम शासन को तलब करेंगे. उन्होंने कहा यहां की योजनाओं से अन्य जिलों को भी सीखना चाहिए. कुछ बदलाव की आवश्यकता है. फिर बेहतर से बेहतरीन की ओर जिला बढ़ रहा है.''