छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod Veer Mela 2021: शहीद नारायण सिंह मूर्ति स्थापना का ऐलान, CM Baghel के निशाने पर राज्यपाल - राज्यपाल अनुसूइया उईके पर सीधा निशाना साधा

शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति (Memorial of Martyr Veer Narayan Singh) में वीर मेले का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने मंच से शहीद नारायण सिंह के विशाल मूर्ति स्थापना का ऐलान किया है.

cm baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 10, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 10:54 PM IST

बालोद:राजाराव पठार में शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति (Memorial of Martyr Veer Narayan Singh) में वीर मेले का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सीएम बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना की. मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापित करने का ऐलान किया.

CM Baghel के निशाने पर राज्यपाल

यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा कोविड टीकाकरण महाअभियान: 144 ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन

सीएम ने इस दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके पर निशाना साधा.मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह सांसद थे, इन्हीं के कार्यकाल में आदिवासियों का शोषण हुआ. जिन्होंने आदिवासियों के लिए काम किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने आदिवासियों के विकास के लिए हर कार्य किए हैं. एक तरफ केंद्र की सरकार अलग-अलग योजनाएं लाती रही, लेकिन लाभ नहीं मिला. हम आदिवासियों के हित के लिए कार्य करते रहें. बोनस देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. 52 प्रकार के वनोपज की हम खरीद कर रहे हैं.


राज्यपाल पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसूइया उईके पर सीधा निशाना साधा (Targeted Governor Anusuiya Uikey) है. उन्होंने कहा कि जहां पर राज्यपाल ने बड़ी-बड़ी बातें की है. वह तो हमारी एक बात भी नहीं सुनती है. उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि हाथी के दांत खाने के और हैं दिखाने के और. लोग हर सवाल मुझसे ही क्यों पूछते हैं? कभी पूछे राज्यपाल से कि हमने क्या किया. हमने आदिवासियों के लिए कमेटी बनाई है. जितने आदिवासी परिवारों की मृत्यु हुई है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

भव्य मूर्ति स्थापित करने की मांग

विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने शहीद वीर नारायण सिंह को याद करते हुए सोनाखान और रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह की विशाल भव्य मूर्ति बनाने की मांग की है. उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यहां भूपेश बघेल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने आदिवासी के हित में काम किया है. पहले की सरकार में बस्तर से लेकर सरगुजा के आदिवासियों को जेल भेज दिया जाता था और हमारे सरकार में शांतिपूर्ण ढंग से खरीदी हो रही है.


यह भी पढ़ें:नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र, सरकारी पैथ लैब और शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का वादा

मुख्यमंत्री के सामने उन्ही के विधायकों को सुनाई खरी खोटी

पूर्व सांसद एवं समाज के संरक्षक सोहन पोटाई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष समाज की बात को रखा. उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को महापंचायत होता है, जहां 42 गांव के लोग शामिल होते हैं. हम चाहते हैं कि शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापित की जाए.

उन्होंने 32 विधायकों में 30 विधायक सरकार में हैं, लेकिन हमारी समस्या को कोई प्रमुखता से नहीं रखता. इसी कारण 3 महीने तक हम आदिवासियों को सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़े हैं.

Last Updated : Dec 10, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details