बालोद:राजाराव पठार में शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति (Memorial of Martyr Veer Narayan Singh) में वीर मेले का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सीएम बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना की. मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापित करने का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा कोविड टीकाकरण महाअभियान: 144 ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन
सीएम ने इस दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके पर निशाना साधा.मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह सांसद थे, इन्हीं के कार्यकाल में आदिवासियों का शोषण हुआ. जिन्होंने आदिवासियों के लिए काम किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने आदिवासियों के विकास के लिए हर कार्य किए हैं. एक तरफ केंद्र की सरकार अलग-अलग योजनाएं लाती रही, लेकिन लाभ नहीं मिला. हम आदिवासियों के हित के लिए कार्य करते रहें. बोनस देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. 52 प्रकार के वनोपज की हम खरीद कर रहे हैं.
राज्यपाल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसूइया उईके पर सीधा निशाना साधा (Targeted Governor Anusuiya Uikey) है. उन्होंने कहा कि जहां पर राज्यपाल ने बड़ी-बड़ी बातें की है. वह तो हमारी एक बात भी नहीं सुनती है. उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि हाथी के दांत खाने के और हैं दिखाने के और. लोग हर सवाल मुझसे ही क्यों पूछते हैं? कभी पूछे राज्यपाल से कि हमने क्या किया. हमने आदिवासियों के लिए कमेटी बनाई है. जितने आदिवासी परिवारों की मृत्यु हुई है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.