छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: घड़ी चौक बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन - घड़ी चौक की नींव

घड़ी चौक लगभग बनकर तैयार हो गई है और बहुत जल्द ही इसका उद्घाटन भी हो जाएगा.

घड़ी चौक बनकर तैयार

By

Published : Sep 16, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 9:23 PM IST

बालोद: जिला मुख्यालय के लिए घड़ी चौक का सपना सिर्फ सपना बनकर रह गया था, ऐसा लग रहा था कि ये सपना कभी पूरा नहीं होगा, लेकिन सरकार बदलते ही घड़ी चौक लगभग बनकर तैयार हो गया है और अब उद्घाटन होने की बस देरी है.

घड़ी चौक बनकर तैयार हो गया है.

बताया जा रहा है कि बालोद जिला चौक-चौराहे के मामले में हमेशा सुदृढ़ रहा है, लेकिन समय के साथ-साथ आबादी और क्षमता के कारण चौक-चौराहे को तोड़ दिया गया, जिसके बाद सुंदर चौक-चौराहे के लिए यह शहर तरस रहा था. पुराने चौक को तोड़ने के बाद बालोद शहर के लिए नए घड़ी चौक की नींव पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा लगभग 5 साल पहले रखी गई थी, जो कि अब कांग्रेस सरकार के आने के बाद पूरी हुई है.

घड़ी चौक का निर्माण कार्य पूरा हुआ
मामले पर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहां कि घड़ी चौक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और उन्हें उम्मीद है आने वाले एक से डेढ़ महीने में नगर के सभी चौक-चौराहे भी बेहतर नजर आएंगे. वहीं पालिका अध्यक्ष का कहना है कि सरकार बदलने से बहुत कुछ बदला है, रुके हुए सारे काम पूरे हो रहे हैं.

कांग्रेस सरकार में रुके हुए काम जल्दी हो रहे हैं
इधर घड़ी चौक निर्माण के मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि पूर्व में अधिकारियों ने अपना बयान मीडिया में दिया था कि राजनीतिक दबाव के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है, अब सरकार बदल गई है तो कांग्रेस सरकार में रुके हुए काम काफी जल्दी-जल्दी हो रहे हैं. विकास चोपड़ा ने कहा कि वे बाकी चौक-चौराहे का निर्माण करने में जुटे हुए हैं, उम्मीद है जल्द ही सभी चौक चौराहे को बेहतर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की बदौलत आज घड़ी चौक शहर में सीना ताने खड़ा हुआ है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details