छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पार्षद की पहल, जनसहयोग से गंगा सागर तालाब की हो रही सफाई - youth cooperation

बालोद नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद दीप्ति शर्मा की पहल और वार्ड वासियों के जनसहयोग से गंगा सागर तालाब की सफाई करवाई जा रही है. इस काम में मछुआ समिति और युवा वर्ग भी आगे आ रहे हैं.

cleanliness-of-ganga-sagar-pond-is-being-done-with-public-cooperation-in-balod
गंगा सागर तालाब की हो रही सफाई

By

Published : May 3, 2020, 2:18 PM IST

Updated : May 3, 2020, 5:56 PM IST

बालोद: नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद दीप्ति शर्मा की पहल और वार्ड वासियों के सहयोग से गंगा सागर तालाब की सफाई करवाई जा रही है. मछुआ समिति भी इसकी सफाई को लेकर आगे आए हैं और इसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है.

जनसहयोग से गंगा सागर तालाब की हो रही सफाई

नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद दीप्ति शर्मा ने बताया कि ये तालाब हृदय स्थल पर है और आस्था से भी जुड़ा हुआ है, ऐसे में हर तरह के सामाजिक पारिवारिक काम इस तालाब पर निर्भर रहते हैं. साथ ही यह निस्तारी का भी एक अहम माध्यम है इसलिए इस तालाब की सफाई करना बेहद ही आवश्यक है. वार्ड वासी सहित शहर के हजारों लोग इस तालाब पर निर्भर रहते हैं. तालाब के किनारे मां शीतला का मंदिर स्थापित है .साथ ही खूबसूरत चौपाटी भी है इस तालाब की सफाई से सभी का भला होगा.

जनसहयोग से जारी है गंगा सागर तालाब की सफाई

पार्षद दीप्ति शर्मा के इस पहल के साथ ही भारी संख्या में नगरवासी जुड़ने के लिए सामने आए. मछुआ समितियों के सहयोग के माध्यम से अब तालाब एक बेहतर स्वरूप ले रहा है. साथ ही इसका बेहतर परिणाम देखते ही बन रहा है. युवा वर्ग भी काफी संख्या में इस काम के लिए आगे आए हैं. पार्षद दीप्ति शर्मा ने सभी नगरवासियों वार्ड वासियों का आभार जताया कि इस बेहतरीन काम के लिए सभी सामने आए जिसकी बदौलत आज गंगा सागर तालाब की सफाई युद्ध स्तर पर हो पा रही है.

पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान, गुंडरदेही को मिली संजीवनी 108 की सौगात

Last Updated : May 3, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details