बालोद: बालोद के गुंडरदेही नगर निकाय क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेतृत्व में आयोजित महाबंद के दौरान व्यापारियों और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों के बीच विवाद और झड़प का मामला सामने आया है. जिसमें लाठी-डंडे भी चले हैं. कुछ व्यापारियों को इसमें चोटें आई है. जिनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
बालोद बंद को लेकर हुआ बवाल:पाटेश्वर धाम डौंडीलोहारा क्षेत्र से लगे ग्राम तुएगोंदी में बीते दिनों देव सेवा कार्यक्रम के दौरान बाहर से आकर कुछ लोगों ने ग्रामीणों पर हमला किया गया था, जिसमें पुलिस 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में नया मोड़ लेते हुए सर्व छत्तीसगढ़िया समाज और क्रांति सेना द्वारा पाटेश्वर धाम के संत बालक दास को भी गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बालोद बंद का आह्वान किया गया था.
गुंडरदेही में हुई झड़प: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान गुंडरदेही नगर में झड़प का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा समर्थन मांगने का प्रयास व्यापारियों से किया गया था. बताया जा रहा है कि गुंडरदेही नगर में व्यापारियों को महाबंध की सूचना नहीं थी.