बालोद: पिछले दो दिन से लगातार हे रही भारी बारिश की वजह से जिले में बाढ़ की संभावना पैदा हो गई है. बारिश की वजह से टेंगना बरपारा के मुख्य मार्ग पर स्थित चोरहा नाला का पुल टूट गया है जिससे आवगमन प्रभावित हुआ है.
2 दिन से लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है तो कई छोटे-बड़े पुल भी भरने लगे हैं. वहीं चोरहा नाला का पुल टूट गया है. पुल टूटने से आवागमन बंद ना हो इसके लिए स्थानीय जिला पंचायत सदस्य और विधायक ने लगातार प्रशासन से चर्चा की है.
आवागमन होगा प्रभावित
जिला पंचायत और सभापति ललिता पीमन साहू ने अपने गृहग्राम में पुल टूटने की सूचना एसडीएम सिल्ली थॉमस को दी है और गांव वालों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा.