बालोद:जिले के स्कूलों में मिड डे मील में अंडा जाने के विरोध के बाद अब प्रशासन ने दूसरा विकल्प निकाला है. मिड डे मील के वक्त अब स्कूल में शाकाहारी बच्चों को एक तरफ और अंडा खाने वाले बच्चों को दूसरी तरफ बिठाया जा रहा है. अंडा ना खाने वाले बच्चों को उसकी जगह चिक्की और अन्य पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है.
पूरे प्रदेश भर में मिड डे मील में बालोद जिले में सबसे पहले अंडा वितरण की शुरुआत की गई थी. अंडा वितरण करने के साथ ही यहां विरोध का स्वर भी सामने आने लगा था. कबीरपंथी, जैन सहित कई समाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद से शिक्षा विभाग और प्रशासन ने दूसरा निर्णय लिया और अंडे की जगह अन्य पौष्टिक भोजन के तहत चिक्की बांटना शुरू किया है.