धमतरी: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मोहल्ला क्लास संचालन को लेकर स्पष्ट और लिखित आदेश के अभाव में संचालन के विषय को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद आरएल ठाकुर ज्ञापन सौंपा.
मोहल्ला क्लास का उल्लेख नहीं
पदाधिकारियों ने कहा कि अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने 21 मार्च और 22 मार्च को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी कर बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद करने कहा था. लेकिन इस आदेश में मोहल्ला क्लास का उल्लेख नहीं है. मोहल्ला क्लास को लेकर अधिकारियों द्वारा स्पष्ट और लिखित आदेश के आभाव में संचालन को लेकर शिक्षकों में संशय की स्थिति है. साथ ही बढ़ती गर्मी के कारण पेड़ के नीचे, गली मोहल्ले में संचालन से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही कोरोना के बढते संक्रमण से शिक्षकों में भी डर की स्थिति है.