बालोद: छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बालोद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग के कार्यों का अवलोकन किया.उन्होंने कहा कि "कुछ अधिकारियों की शिकायतें मिली है. जिस पर हम गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. हमने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तुलना में, बीते 4 वर्षों में दो लाख से अधिक श्रमिकों के पंजीयन करवाए हैं.श्रम विभाग के अंतर्गत जितनी भी योजनाएं संचालित होती हैं, उनमें प्रमुखता से काम कर रहे हैं. मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है."
7 ठेकेदारों के खिलाफ मामला:शफी अहमद ने बताया कि "सात ऐसे ठेकेदार जिन्होंने नियमों की अनदेखी की. मिनिमम वेजेस का पालन नहीं किया. ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान छेड़ दिया है. बालोद जिले से 7 ठेकेदारों के मामले न्यायालय में भेजे जा रहे हैं. श्रमिकों से जो भी शिकायतें मिली है, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है."