बालोद :पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जारी की है. पहली लिस्ट बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से देवलाल ठाकुर को विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है. टिकट की घोषणा के बाद डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. देवलाल ठाकुर पेशे से किसान हैं. 2 साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. अब उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट से नवाजा है. अब यह देखना होगा कि कांग्रेस से आने वाले व्यक्ति को टिकट मिलने के बाद बीजेपी में एकजुटता बरकरार रहती है या फूट की खबरें सामने आती है.
Chhattisgarh Election 2023 : डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर को बीजेपी से टिकट, कांग्रेस छोड़कर थामा था बीजेपी का दामन
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है.इस सूची में बालोद के डौंडीलोहारा क्षेत्र से देवलाल ठाकुर के पार्टी ने टिकट दिया है. आपको बता दें कि देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी.जिसका इनाम उन्हें मिला है.
कौन हैं देवलाल ठाकुर :आपको बता दें कि देवलाल ठाकुर 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर वर्तमान कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के खिलाफ लड़े थे. जिसमें देवलाल को 21360 वोट मिले थे. देवलाल 2018 विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर वोट हासिल करने वाले प्रत्याशी बने. तत्कालीन विधानसभा चुनाव में 67448 वोट के साथ अनिला भेड़िया पहले नंबर पर रहे, तो 34345 वोट पाकर दिवंगत विधायक कुंवर लाल महेंद्र सिंह टेकाम ने दूसरा स्थान हासिल किया था. विधानसभा चुनाव में हार के बाद देवलाल ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी. दो साल पहले 24 जनवरी को देवलाल ठाकुर ने बीजेपी की सदस्यता ली.
2018 में कांग्रेस से हुए थे निष्कासित :देवलाल ठाकुर ने साल 2015 में जिला पंचायत चुनाव जीतकर जिला पंचायत बालोद के प्रथम अध्यक्ष बने. जब विधानसभा चुनाव आए तो उन्होंने विधानसभा टिकट मांगा.लेकिन टिकट नहीं मिली.जिसके बाद देवलाल ठाकुर ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा.लेकिन जीत नहीं मिली.साल 2021 में देवलाल ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में प्रवेश किया.