छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gunderdehi Assembly Seat Result 2023: गुंडरदेही विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद जीते - गुंडरदेही विधानसभा चुनाव 2023

Gunderdehi Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 News Updates छत्तीसगढ़ के गुंडरदेही विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपनी जीत दोहराई है. कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार साहू को जबरदस्त मुकाबले में हराकर जीत हासिल किया है. LIVE Gunderdehi, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates

Gunderdehi Assembly Seat Result 2023
गुंडरदेही विधानसभा चुनाव परिणाम 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 6:19 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 7:17 PM IST

बालोद: बालोद जिले का गुंडरदेही विधानसभा सीट पर कांटे के मुकाबले के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद और बीजेपी के वीरेंद्र कुमार साहू के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारते हुए जीत हासिल किया है.

गुंडरदेही विधानसभा सीट को जानिए:बालोद जिले का गुंडरदेही विधानसभा सीट अपनी अलग पहचान रखता है. इस विधानसभा में हर चुनाव में प्रत्याशी बदलते रहते हैं. जनता का मूड भाप पाना पार्टियों के लिए टेढ़ी खीर होता है. इस क्षेत्र में अवैध शराब एक बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही इस क्षेत्र के अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बदतर है. सिंचाई की बात करें तो पहले मटिया मोती बांध से पानी दिया जाता था.

गुंडरदेही विधानसभा सीट का समीकरण :बालोद विधानसभा में अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं. यही कारण है कि राजनीतिक दल भी किसी जाति विशेष को यहां प्रत्याशी नहीं बनाती है. शुरू से ही यहां साहू समाज, ओबीसी वर्ग और भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा. हालांकि यहां हर वर्ग के लोग रहते हैं. इसलिए यहां के प्रत्याशी सभी जाति के लोगों पर फोकस करते हैं.

एक नजर साल 2018 के चुनाव परिणाम पर:गुंडरदेही विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुंवर सिंह निषाद को जीत मिली थी. कुंवर सिंह निषाद को 110369 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी दीपक साहू को 54,975 वोट मिले थे.

बिलासपुर संभाग के रास्ते किस पार्टी को मिलेगी सत्ता की चाबी, खेल बिगाड़ने वाले भी हैं इस बार मैदान में
छत्तीसगढ़ में क्या एग्जिट पोल के सर्वे पर लगेगी मुहर, जानिए 2018, 2013 और 2008 के चुनाव परिणाम
Lailunga Assembly Seat Result 2023: लैलूंगा विधानसभा पर दो महिला प्रत्याशी दे रही एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर
Last Updated : Dec 3, 2023, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details