बालोद: बालोद जिले का गुंडरदेही विधानसभा सीट पर कांटे के मुकाबले के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद और बीजेपी के वीरेंद्र कुमार साहू के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारते हुए जीत हासिल किया है.
गुंडरदेही विधानसभा सीट को जानिए:बालोद जिले का गुंडरदेही विधानसभा सीट अपनी अलग पहचान रखता है. इस विधानसभा में हर चुनाव में प्रत्याशी बदलते रहते हैं. जनता का मूड भाप पाना पार्टियों के लिए टेढ़ी खीर होता है. इस क्षेत्र में अवैध शराब एक बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही इस क्षेत्र के अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बदतर है. सिंचाई की बात करें तो पहले मटिया मोती बांध से पानी दिया जाता था.