छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद:अस्ताचल सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु - बालोद गंगा सागर तालाब

बालोद जिले के गंगा सागर तालाब में यूपी-बिहार पूजन समिति की ओर से छठ महापर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है.

छठ की छटा

By

Published : Nov 2, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 12:01 AM IST

बालोद: जिले के गंगा सागर तालाब में यूपी-बिहार पूजन समिति की ओर से छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसमें शनिवार की शाम को महिलाओं ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर खुशहाली की कामना की. इस पूजा अर्चना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

अस्ताचल सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

यूपी-बिहार पूजन समिति से के सदस्य रवि प्रकाश पांडे ने ETV भारत से बताया कि यह छठ का पर्व बड़ी ही खुशहाली का पर्व है. हमारे समाज के साथ ही सभी लोगों को इस पूजन में शामिल होकर छठ पर्व मनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने छठ पर्व के तहत विभिन्न पूजन विधियों की जानकारी भी दी. पूजन करने के लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई है जहां सभी समाज के लोग आकर एक घाट पर पूजा अर्चना कर रहे हैं.

पढ़ें- बालोद: भगिनी प्रसूति योजना में हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ

नहाए खाए से शुरू हुआ छठ पर्व रविवार को होगा संपन्न

नहाए खाए के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व का समापन रविवार को होगा. जब उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती अपना व्रत खत्म करेंगी.

Last Updated : Nov 3, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details