छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद: गंजईडीह में निर्माणाधीन चेक डैम क्षतिग्रस्त, संबंधित सर्वेयर निलंबित

By

Published : Jul 8, 2020, 10:56 AM IST

बालोद के गंजईडीह में निर्माणाधीन एनीकट ढह गया, जिसके बाद संबंधित सर्वेयर को निलंबित कर दिया गया है.

related surveyor suspended in balod
नागेश्वर लाल पांडेय, कृषि उपसंचालक

बालोद:जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के गंजईडीह में निर्माणाधीन एनीकट ढह गया है. मामले में कृषि विभाग का कहना है कि यह कार्य लगभग पूरा होने वाला था और यह घटना निर्माण कार्य के दौरान पास में पेड़ गिरने से हुई है. कलेक्टर ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए सर्वेयर को निलंबित कर दिया है. वहीं कृषि विभाग काम का भुगतान नहीं करने की बात कह रहा है.

गंजईडीह में निर्माणाधीन चेक डैम क्षतिग्रस्त

संबंधित सर्वेयर को किया गया निलंबित

घटना के बाद कृषि विभाग और कलेक्टर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद संबंधित सर्वेयर को निलंबित कर दिया गया है. कृषि विभाग के उपसंचालक ने कहा कि डैम 39 लाख 9 हजार की लागत से बनाया जा रहा था और पानी गिरने के कारण इसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने किसी भी तरह के भुगतान न करने की बात कही है.

पढ़ें- रविंद्र चौबे ने गिनाये रमन सरकार के 15 घोटाले, बोले- 'अपने हुकूमत के दिन न भूले बीजेपी'

किसानों को करना होगा और इंतजार

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और खेती के लिए ये चेक डैम काफी उपयोगी था, लेकिन निर्माणाधीन चेक डैम क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों को और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

प्रशासन करेगा कार्रवाई

फिलहाल देखना यह होगा कि इस निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार पर क्या कार्रवाई होती है. फिलहाल पंचायत के जरिए से इसका निर्माण कराया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details