बालोद: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राज श्री महंत डॉक्टर राम सुंदर दास ने बालोद जिले के विभिन्न गौशालाओं का दौरा किया. अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था. इस दौरान उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान गौशाला संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. उनके साथ पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा भी मौजूद थे. उन्होंने उनके साथ सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया.
पढ़ें:सीएम भूपेश के बयान पर अमित जोगी का पलटवार, कहा- 'क्यों नहीं तोड़ पाए मेरे परिवार का रिकॉर्ड'
अधिक जगह की मांग
बालोद पहुंचने पर महावीर गौशाला के संचालकों ने गौशाला संचालन को लेकर आ रही समस्याओं के संदर्भ में उन से चर्चा की. संचालकों ने बताया कि गायों की संख्या अधिक हो रही है. स्थान कम पड़ रहा है. जिसको लेकर अधिक जगह की मांग गौशाला संचालकों ने अध्यक्ष से की है. जिसके बाद आश्वासन दिया गया है कि व्यवस्था सुधारने के साथ ही जगह बढ़ाया जाएगा. भविष्य में इस बात पर आयोग विचार करेगा.