बालोद:चुनाव आयोग की कड़ी मेहनत से बालोद जिले में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. 2018 विधानसभा चुनाव में 82.43 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़कर 83.51 फीसदी तक पहुंच गया. सबसे ज्यादा रिकार्ड मतदान संजारी बालोद में 84.83 फीसदी हुआ. डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर 81.89 फीसदी मतदान हुआ. गुंडरदेही में 83.76 फीसदी मतदान हुआ. मतदान का प्रतिशत बढ़ने से चुनाव आयोग काफी खुश है. बालोद में 83.51 फीसदी वोटिंग हुई है.
छत्तीसगढ़ी थीम पर मतदान केंद्र: चुनाव आयोग ने बेहतर मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया. महिलाओं के लिए बालोद में संगवारी बूथ के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए गए. आदर्श मतदान केंद्रों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति की थीम पर सजाया गया. संगवारी बूथों पर आने वाली महिलाओं और उनके बच्चों को लिए खास तौर पर ब्रेकफास्ट और खिलौनों की व्यवस्था चुनाव आयोग ने की. कई संगवारी बूथों को आंगनबाड़ी की तर्ज पर तैयार किया गया.