बालोद :बालोद जिले की विधानसभाओं के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मतदान कर्मियों को रवाना करने के साथ ही बालोद जिले के सभी नागरिकों से मतदान का हिस्सा बनने की अपील की. वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदार जरूर बने. बालोद हमेशा से ही सभी चीजों में अव्वल रहा है.इसलिए मतदान के आंकड़ों में भी बालोद अव्वल रहना चाहिए.कुलदीप शर्मा ने कहा कि सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं आम जनता के हिसाब से है. आम जनता के लिए है. सभी मतदान केंद्रों में पहुंचे और लोकतंत्र की इस महापर्व का भागीदार बनें.
हर विधानसभा में बने 10 संगवारी केंद्र :कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि बालोद जिले के तीनों विधानसभा सीटों में प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. वहां की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं की होगी. तैयारी पूरी हो चुकी है.यह उत्साहवर्धन के लिए मील का पत्थर साबित होगी. महिला मतदान कर्मी भी बेहद खुश हैं.खुशी-खुशी अपने संगवारी मतदान केंद्र को रवाना हुए हैं.