छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद जिले में मतदान दल सामग्री के साथ रवाना, जानिए कैसी है तैयारी ?

CG Election 2023 बालोद जिले में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान सामग्री वितरण किया गया.इसके बाद टीम को रवाना किया गया. लाइवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट में सुबह से ही मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे हुए थे.इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

CG Election 2023
बालोद जिले में मतदान दल सामग्री के साथ रवाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 5:58 PM IST

बालोद :बालोद जिले की विधानसभाओं के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मतदान कर्मियों को रवाना करने के साथ ही बालोद जिले के सभी नागरिकों से मतदान का हिस्सा बनने की अपील की. वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदार जरूर बने. बालोद हमेशा से ही सभी चीजों में अव्वल रहा है.इसलिए मतदान के आंकड़ों में भी बालोद अव्वल रहना चाहिए.कुलदीप शर्मा ने कहा कि सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं आम जनता के हिसाब से है. आम जनता के लिए है. सभी मतदान केंद्रों में पहुंचे और लोकतंत्र की इस महापर्व का भागीदार बनें.

हर विधानसभा में बने 10 संगवारी केंद्र :कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि बालोद जिले के तीनों विधानसभा सीटों में प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. वहां की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं की होगी. तैयारी पूरी हो चुकी है.यह उत्साहवर्धन के लिए मील का पत्थर साबित होगी. महिला मतदान कर्मी भी बेहद खुश हैं.खुशी-खुशी अपने संगवारी मतदान केंद्र को रवाना हुए हैं.

युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्र की भी व्यवस्था :बालोद जिले के विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा में एक दिव्यांग मतदान केंद्र एक युवा मतदान केंद्र भी बनाया गया है. युवा मतदान केंद्र में केवल युवा ही मतदान कर्मियों की भूमिका निभाएंगे. वहीं दिव्यांग मतदान केंद्र में दिव्यांगों की जरूरत को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी है.

Second Phase Of CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण
Polling Party Bus Accident In Manendragarh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मतदान दल की बस का एक्सीडेंट

नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साहित है युवा मतदान कर्मी :पहली बार युवा मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलने से बालोद जिले के महिला और पुरुष मतदान कर्मी बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे।.युवा मतदान कर्मी के रूप में काम करने के इस अवसर को युवा मतदान कर्मियों ने अपने लिए अत्यंत गौरवपूर्ण महत्वपूर्ण बताया है.इस दौरान विधानसभा क्षेत्र गुंडरदेही के युवा मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी अतुल मेश्राम ने युवा मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हम सभी युवा अधिकारी कर्मचारियों को युवा मतदान केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details