बालोद की दिव्या ने टॉपर्स की लिस्ट में बनाई जगह बालोद: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने आज 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया है. बालोद जिले के झलमला गांव की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दिव्या साहू टॉप 10 में पांचवें स्थान पर है. दिव्या हीरापुर गांव की है. दिव्या ने 96.40 फीसद अंक प्राप्त कर पूरे बालोद ही नहीं प्रदेश का भी नाम रौशन किया है.
दिव्या के पिता की हो चुकी है मौत: दिव्या एक मध्यम वर्गीय फैमिली से है. उसके पिता की मौत हो चुकी है. पिता का नाम सुनकर उसकी आंखें भर आई. जैसे ही परिणामों की घोषणा हुई दिव्या के घर में लोगों की लाइन लग गई. बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद मां बेटी से लिपट कर रोने लगी.
यह भी पढ़ें:CG Board Result 2023: किसान की बेटी की कामयाबी, 12वीं में नंबर वन रहीं विधि भोसले
पढ़ाई को लेकर समाज देता था ताना: टॉप टेन में जगह बनाने वाली दिव्या ने उनके पिता के जाने के बाद का संघर्ष पूछा तो, दिव्या की आंखें भर आई. दिव्या ने कहा कि, "पापा के जाने के बाद काफी कुछ झेलना पड़ा. मैंने अभी कक्षा बारहवीं को क्लीयर किया है. मैं गणित की छात्रा हूं. मैंने जो लक्ष्य रखा है, उसे मैंने टॉप सीक्रेट रखा है. मेरा लक्ष्य पूरा होने पर आपको फिर से कैमरा लेकर आना पड़ेगा."
मितानिन का काम करती है दिव्या की मां:दिव्या की मां योगेश्वरी साहू ने बताया कि "2014 में उनके पति का देहांत हुआ. पति के जाने के बाद जीवन का असली संघर्ष शुरू हुआ. तीन बेटियों की परवरिश और पढ़ाना लिखाना किसी चुनौती से कम नहीं था. हालांकि हमने हिम्मत नहीं हारी. यही वजह है कि आज उनकी बिटिया टॉपर्स में शामिल हुई है.