बालोद:बालोद शहर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे कई महीनों से बंद पड़े हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब एक दिन पूर्व गंजपारा निवासी रिटायर्ड सिंचाई विभाग कर्मचारी राजकुमार साहू सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तब अज्ञात वाहन ने उन्हें इलाहाबाद बैंक के सामने ठोकर मार दिया. जिसके बाद से परिजनों ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. अब वे कुशल हैं लेकिन जब परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज अपराधी को पकड़ने के लिए खंगालने शुरू किए तो पता चला कि शासन द्वारा लगाए गए कैमरे बंद पड़े हुए हैं. प्रार्थी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ बालोद थाने में धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
कैमरे रहते तो आरोपी गिरफ्त में: यह कैमरे चालू होते तो अभी तक पुलिस की गिरफ्त में आरोपी होता. घायल पिता के पुत्र गोकुल साहू ने बताया कि आज हमारे पिता कुशल पूर्वक हैं. यह दुर्घटना बड़ी भी हो सकती है वह तो धन्य है उस दुकानदार का जब उनके पास गए तो उन्होंने अपने चालू सीसीटीवी कैमरे से पूरा फुटेज दिखाया.