बालोद:नगरीय निकाय चुनाव और प्रचार की भाग-दौड़ चालू है. प्रचार अब अंतिम चरण में है. इसलिए प्रत्याशी खुद को श्रेष्ठ बताने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जनसंपर्क की भागदौड़ और थकावट के बीच कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो चाय पर चर्चा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. उनकी इस चर्चा को काफी सार्थक उनके कार्यकर्ता बता रहे हैं.
एक प्रत्याशी हंसमुख टुवानी जो वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क तो एक बहाना है लेकिन जो चर्चा शांति से बैठकर चाय के साथ हो उसका मजा ही अलग है. प्रत्याशी हंसमुख पुरानी बताते हैं, चाय पर चर्चा का उनका अनुभव काफी सकारात्मक रहा है. इसलिए वे जनसंपर्क के साथ ही इस तरह लोगों से चर्चा का कोई भी मौका नहीं छोड़ते.