बालोद:बालोद के मिनी माता चौक के पास एक निजी पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा टला गया. डीजल भराने के दौरान एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में आग लग गई. घटना के बाद आसपास अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों की नजर आग में पड़ी तो लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए अग्निशमन सिलेंडर के माध्यम से तत्काल बुझाने का प्रयास किया. इस तरह लोगों की सूझबूझ ने बड़े हादसे को टाल दिया.
Fire in bus: पंप में डीजल भरने के दौरान बस में लगी आग - मिनी माता चौक
बालोद में डीजल भरने आए बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई. डीजल टैंक में लीकेज की वजह से बस में आग लगी, जिसे लोगों की मदद से बुझाया गया.
डीजल टैंक में लीकेज:घटना सोमवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बस के डीजल टैंक में लीकेज थी. जिस वजह से आग लग लगी. यह तो अच्छा हुआ कि पंप आग की चपेट में नहीं आया, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
यह भी पढ़ें: Balod: दिव्यांगों से कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर की चर्चा, अधिकारियों को लगाई फटकार
बस को धक्का देकर हटाया गया पंप से:आग लगने की घटना के बाद बस को पेट्रोल पंप के पास से धक्का देकर दूर हटाया गया. पेट्रोल पंप में मौजूद लोगों की सजगता से बस के साथ पेट्रोल पंप में होने वाले भीषण हादसा से बचाया. यदि पंप आग की चपेट में आ जाता, तो कोई बढ़ा हादसा हो सकता था. बेधड़क सड़कों पर दौड़ती बसों का समय पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है, इसी वजह से सैकड़ों यात्रियों के जानमाल पर खतरा बना रहता है.