बालोद : जिले के डौंडी क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला (Bus Accident in balod ) है. जहां डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो (Direct collision between bus and truck in Daundi ) गई. इस हादसे में 20 से अधिक घायल हैं. जिनमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ट्रक में फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार किया भर्ती किया गया है. जिसमें 3 गंभीर को हायर सेंटर रिफर करने की तैयारी है. पूरी घटना डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पुलिस बैरियर के आगे की है, जहां एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को आनन-फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायलों में महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल है. घटना के बाद डौंडी पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी गई है.
पखांजूर से आ रही थी बस : दल्ली रेंज के सीएसपी मनोज तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि '' यह ट्रक आयरन ओर खाली करके वापस आ रहा था. यह बस पखांजूर से दुर्ग की ओर जा रही थी. जहां पर मथाई चौक के पास दोनों में टक्कर हो गई. अब तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है. हादसा भीषण था और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं. बस और ट्रक में हुए टक्कर के बाद से रोड पूरी तरह जाम हो गया था. जिसे पुलिस ने क्लियर कराते हुए यातायात सुगम कराया गया है.