बालोद : सुबह नहाने निकले दो बच्चे में से एक बच्चे का शव तांदुला जलाशय में मिला है. शव झलमला से 5 किलोमीटर की दूरी पर मिला है. मृतक बच्चे का नाम अर्णव ठाकुर बताया जा रहा. वहीं दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.
नहाने गए दो बच्चों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी - balod crime news
सुबह से लापाता दो बच्चे की में से एक बच्चे की लाश नहर में मिली है. वहीं दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.
नहर में मिली एक बच्चे की लाश
मिली जानकारी के अनुसार 2 बच्चे सुबह नहर में नहा रहे थे, जिसमें से शाम को एक बच्चे की लाश बरामद हुई है. इसके बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं दूसरे बच्चे की तलाश जारी है. दोनों बच्चे झलमला के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं मौके पर पूरी पुलिस टीम मौजूद है.