बालोद: कोरोना महामारी के प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं कोरोना की मार झेल रहे मरीजों को कठिन हालातों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में कई बार मरीजों का मनोबल भी टूट जाता है. इस संक्रामक बीमारी के डर से उनके मन में हताशा छा जाती है. ऐसी परिस्थितियों में मरीजों को मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए डौंडीलोहारा के कोविड-19 सेन्टर में संगीत थेरेपी दी जा रही है.
डौंडीलोहारा के कोविड-19 सेन्टर के कोरोना वॉर्ड में संगीत संगीत थेरेपी दी जा रही है, इस प्रयोग से कोरोना पीड़ितों का डर हल्का हुआ है. जिला प्रशासन बालोद ने कोविड-19 सेन्टर में संगीत थेरेपी के तहत मरीजों के लिए गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया था. रेडक्रॉस सोसाइटी बालोद के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान भक्ति, नये-पुराने तराने, छत्तीसगढ़ी गीत गाकर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने मरीजों का मनोरंजन किया.