बालोद :जिले के दल्लीराजहरा भाजपा मंडल द्वारा सीएम भूपेश बघेल के पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने का मामला गरमा गया है. दरअसल शुक्रवार को युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा बालोद पहुंचे. जहां उन्होंने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से एक आवेदन दिए जाने पर थानेदार ने केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर कोई जांच नहीं किया गया है और न ही कुछ और यह कहां का लोकतंत्र है. आखिर कांग्रेस सरकार में लोकतंत्र कहां जा रही है, जो व्यक्ति वहां मौजूद ही नहीं था उसके नाम से भी केस दर्ज किया जा रहा है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि बालोद जिले में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया था, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक आवेदन पर केस दर्ज कर दिया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि उनके आवेदन पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज हो.
'पुलिस अधीक्षक से है न्याय की उम्मीद'
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस विषय पर अपनी बात रखी है. इसके साथ ही उन्होंने राजहरा थाने के थाना प्रभारी पर कठपुतली की तरह कार्य करने का आरोप लगाया है. विजय शर्मा ने कहा कि उन्हें पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद है और अगर न्याय नहीं मिला तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.