ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: धान खरीदी के लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी - किसानों की समस्याएं

बालोद में एक दिन का प्रदर्शन कर बीजेपी के अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कोंडागांव में हुए लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों के साथ छलावा बंद करे और अपने वादे के हिसाब के काम करे'.

BJPs protest on paddy purchase in Balod
बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 8:27 PM IST

बालोद:अंनदाताओं की समस्याओं को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी शामिल हुए. जहां उन्होंने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'पहले पिछले कुछ दिनों में 15 दिन धान खरीदी की तारीख बढ़ाने कि बात कही थी पर अब वे पीछे हट रहे हैं'.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पढ़ें- केशकाल में किसानों पर फिर बरसी लाठियां, पत्रकार भी हुए घायल


किसानों पर हुए लाठीचार्ज और धान खरीदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने एक दिन का विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'कांग्रेस ने अपने झुठे घोषणा पत्र से सरकार तो बना ली और लगातार कहते रहे कि किसानों का एक-एक धान खरीदा जाएगा. लेकिन किसान अभी तक अपना पूरा धान नहीं बेच पाए हैं. किसान शांति पूर्ण ढंग से कोंडागांव में धान खरीदने के लिए धरना दे रहे थे. उनपर जो लाठीचार्ज किया गया वह गलत है. जो भी वहां के जिम्मेदार अधिकारी है उन पर कार्रवाई की जाए'.

Last Updated : Feb 22, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details