बालोद:जिले में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पांच सूत्रीय मांग को लेकर सभी धान खरीदी केंद्रों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (BJP protest in paddy procurement centers of Balod ) का आयोजन किया गया. इस धरना में बीजेपी नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास किसानों के हित में कोई स्पष्ट नीति नहीं है. प्रदेश के किसानों को लगातार छला जा रहा है. प्रदेश में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई सरकार को तुरंत करना चाहिए.
ये है प्रमुख मांगें
बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि 'प्रमुख मांगों में धान खरीदी की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाई जाने, रबी फसल के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, असमय बारिश व ओला से क्षतिपूर्ति देने की प्रमुख मांग है. इसके साथ ही लंबित स्थायी बिजली कनेक्शन तुरंत देने, पिछले साल के धान की बकाया राशि और 2 साल का बकाया बोनस भी देने की मांग की गई है. इन सभी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में जल्द पूरा होगा धान खरीदी का लक्ष्य: रविंद्र चौबे
धान खरीदी के मुद्दे को लेकर लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है. इससे पहले धान खरीदी में देरी का आरोप लगाते हुए भी शीघ्र धान खरीदी की मांग की गई थी. बीजेपी नेताओं का कहना था कि अगर धान खरीदी सही समय पर शुरू हो जाती तो किसानों का धान बेमौसम बारिश में नहीं भीगता. जिले के 135 सोसायटियों में बीजेपी नेता प्रदर्शन कर रहे हैं.