छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा: कृष्णकांत पवार - पहले खुद पर झांके पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने तीखा हमला किया. शनिवार को बालोद जिला मुख्यालय में भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया और पुतला दहन भी किया. bjp protest in balod शहर के जयस्तंभ चौक के माध्यम से भाजपा ने जमकर हुंकार भरी और बिलावल भुट्टो का पुतला जलाकर रोष जताया. balod news update यही नहीं कार्यकर्ताओं ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की और बिलावल भुट्टों का पुतला दहन किया.pakistan minister statement on pm modi

BJP protest in Balod
बालोद में बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2022, 9:25 PM IST

बालोद में बीजेपी का प्रदर्शन

बालोद:मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है, वहीं पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए हैं. bjp protest in balod हर मोर्चे पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है. पाकिस्तान आतंकवाद को पाल परोस कर बड़ा करने की नीति से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऐसा कायरतापूर्ण और गिरा हुआ बयान दिया है.एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की धाक जम रही है. balod news update वहीं, दूसरी ओर हर मोर्चे पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ रही है. pakistan minister statement on pm modi

"पहले खुद को देखे पाकिस्तान": वहीं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि "यहां पर पाकिस्तान जो हरकतें करता है. अब उनके छोटे छोटे मंत्री इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उनको नहीं पता कि वह किसके खिलाफ बोल रहे हैं. उस नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो विश्व गुरु है. जिनकी इशारे पर तिरंगा लिए हुए व्यक्ति पर गोलियां नहीं चलाई जाती. पहले खुद को झांके पाकिस्तान उसके बाद मोदी जी के ऊपर कमेंट करे वरना पाक अधिकृत कश्मीर को लेने में तनिक भी देरी नहीं लगेगी."

यह भी पढ़ें: बालोद में मना कांग्रेस का गौरव दिवस, हितग्राहियों को किया लाभान्वित


"जितनी निंदा की जाय कम":पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने कहा कि "ऐसा बयान देकर बिलावल भुट्टो ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार तार किया है. बल्कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांघ दिया है. इस तरह के बयान किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किए जाएंगे. पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह के निंदनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है. उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details