बालोद:शहर में भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर में हो रही हत्याओं को लेकर मशाल यात्रा निकाली. यह मशाल रैली बालोद जिला कार्यालय से लेकर शहर भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची. वहां पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मशाल यात्रा को समाप्त किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को चेताया कि इस तरह के कृत्य करना सरकार बंद कर दे और सरकार कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.
balod bjp mashal yatra: बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या पर बालोद में बीजेपी का हल्ला बोल
बालोद शहर में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में मशाल रैली निकाली गई. इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि बस्तर में टारगेट करके भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जा रही है. आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है? प्रदेश सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी. बालोद में बीजेपी का मशाल यात्रा
बघेल सरकार में नक्सल हिंसा में वृद्धि:भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि "एक तरफ सरकार यहां पर होशियारी मारती है कि प्रदेश में नक्सल गतिविधियों में कमी आई है. यह क्या तरीका है कि टारगेट करके कौन भारतीय जनता पार्टी का है. ऐसे निश्तित कर कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा रही है. छत्तीसगढ़ में पहले कभी ऐसी संस्कृति नहीं रही है कि टारगेट करके हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की जाए."
ऐसे करेंगे भाजपा मुक्त बस्तर:जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि "भाजपा मुक्त बस्तर करने की तैयारी कांग्रेस की है लेकिन क्या यह सही है कि कार्यकर्ताओं की हत्याएं होती रहे और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे." इस मशाल यात्रा में राजीव शर्मा संदीप साहू, आदित्य पिपरे, संजय साहू, टुमन साहू, रौनक कत्यार, राहुल साहू, गजेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
प्रदेश सरकार पर बीजेपी का प्रदर्शन:भाजपा आरोप लगा रही है कि उनके कई नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि" देखिए बिल्कुल गलत है. केदार कश्यप जी को देख लीजिए चुनाव हारे हैं. गागड़ा जी चुनाव हार गए हैं. फिर भी जेड प्लस सिक्योरिटी है. हमने कहीं कमी नहीं की है. रमन सिंह के पास भी पर्याप्त सुरक्षा है"